Mohali:Beatings Of Women Sitting On Dharna In Zirakpur|धरने पर बैठी महिलाओं की पिटाई का Viral Video

2023-02-28 36

#ViralVideo #Zirakpur #WomenProtest
जीरकपुर के एकता विहार में एक प्लॉट को तीन हिस्सों में बांटकर बेचने के विरोध में मोहल्ले की महिलाएं गली में धरने पर बैठ गईं। इस बात का पता चलते ही कॉलोनाइजर की पत्नी और बेटी वहां पहुंची और कार से डंडा निकालकर उसकी बेटी ने महिलाओं को मारना शुरू कर दिया। वहीं पत्नी ने उन्हें गालियां निकालनी शुरू कर दीं। इसके बावजूद धरने पर बैठी महिलाओं ने विरोध जारी रखा तो उन्होंने उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की।

Videos similaires